अर्थव्यवस्था की गंभीर होती हालत को लेकर सरकार पर लगातार निशाना साध रहे कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि भाजपा सरकार ने सुनियोजित तरीके से असंगठित क्षेत्र के कारोबार को तबाह किया है। नोटबंदी, त्रुटिपूर्ण जीएसटी और लॉकडाउन को असंगठित क्षेत्र के लिए काल बताते हुए उन्होंने कहा कि बड़े बिजनेस को प्रोत्साहित करने की कीमत पर छोटे कारोबार-व्यापार पर आक्रमण किया जा रहा है।
ज्वलंत मुद्दों पर अपनी वीडियो श्रृंखला के तहत राहुल गांधी ने सोमवार को अर्थव्यवस्था की मौजूदा स्थिति पर जारी अपने संक्षिप्त वीडियो में यह बात कही। उनका कहना था कि 2008 में जबरदस्त आर्थिक तूफान आया पूरी दुनिया में आया जिसमें अमेरिका, जापान, चीन और यूरोप में सभी जगह एक के बाद एक कंपनियों और बैंकों के बंद होने की लाइन लग गई। मगर भारत में ऐसा कुछ नहीं हुआ। यूपीए सरकार के इस दौर में तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से जब उन्होंने भारत के इस हालात से बचने की वजह पूछी तो मनमोहन सिंह ने बताया कि इसकी वजह हमारी अर्थव्यवस्था का दोहरा स्वरूप है। पहली असंगठित अर्थव्यवस्था और दूसरी संगठित अर्थव्यवस्था।