महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण थमने का नाम ही नहीं ले रहा है, बीते 24 घंटों में आये नए मामलों ने अब तक के सभी रिकार्ड तोड़ दिये हैं। राज्य में 23,350 नए मरीज सामने आने के बाद हडकंप मच गया है। रविवार को 7,826 मरीजों को स्वस्थ पाये जाने पर अस्पताल से घर भेज दिया गया जबकि 328 संक्रमितों की मौत दर्ज की गयी। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार राज्य में अब कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9,07,212 तक पहुंच चुकी है। अब तक 6,44,400 मरीज इलाज के बाद स्वस्थ हो घर जा चुके हैं और कुल 26,604 संक्रमितों की इस महामारी के कारण मौत हो चुकी है। 2,35,857 मरीज सक्रिय हैं जिनका विभिन्न कोविड अस्पतालों में इलाज चल रहा है।
वहीं मुंबई में रविवार को कोरोना संक्रमण के 1,910 नए मरीज सामने आये और 37 की मौत दर्ज की गयी। 911 मरीजों को स्वस्थ पाये जाने पर अस्पताल से घर भेज दिया गया। बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) के अनुसार राजधानी मुंबई में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या अब 1,55,622 तक पहुंच चुकी है। अब तक 1,23,478 मरीज स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से घर जा चुके हैं और 7,866 संक्रमितों की इस महामारी के कारण जान जा चुकी है। 23,930 मरीज सक्रिय हैं जिनका विभिन्न कोविड अस्पतालों में इलाज चल रहा है।
पुणे में रविवार को 4,447 नए मरीज सामने आये 80 संक्रमितों की मौत दर्ज की गयी। पुणे स्वास्थ्य विभाग के अनुसार जिले में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 1,93,013 तक पहुंच चुकी है जिनमें से 4,575 संक्रमितों की मौत हो चुकी है।
मुंबई के धारावी इलाके में रविवार को कोरोना संक्रमण के छह नए मामले सामने आये। बृहन्मुंबई नगरपालिका निगम (BMC) के अनुसार यहां कुल संक्रमितों की संख्या 2819 तक पहुंच चुकी हैं जिनमें से 2852 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 97 मरीज सक्रिय हैं जिनका कोविड अस्पतालों में इलाज चल रहा है। 2452 मरीजों को इलाज के बाद अस्पताल से घर भेजा जा चुका है।