मशहूर शायर राहत इंदौरी भी आये कोरोना की चपेट में , अस्पताल में हुए भर्ती

241

मशहूर शायर राहत इंदौरी कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं। उनका कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है। जिसके बाद उन्हें देर रात इंदौर के ऑरबिंदो अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अपने कोरोना संक्रमित होने की खबर राहत इंदौरी ने खुद ट्वीट करके दी है।

मंगलवार सुबह राहत इंदौरी ने ट्वीट कर लिखा “कोविड के शरुआती लक्षण दिखाई देने पर कल मेरा कोरोना टेस्ट किया गया, जिसकी रिपोर्ट पॉज़िटिव आयी है। ऑरबिंदो हॉस्पिटल में एडमिट हूँ। दुआ कीजिये जल्द से जल्द इस बीमारी को हरा दूं एक और इल्तेजा है, मुझे या घर के लोगों को फ़ोन ना करें, मेरी ख़ैरियत ट्विटर और फेसबुक पर आपको मिलती रहेगी।” राहत इंदौरी के बेटे सलत इंदौरी ने भी अपनी पिता की सेहत की जानकारी दी। सलतज के मुताबिक राहत इदौंरी अब ठीक हैं, और उनका इलाज चल रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here