मनाली स्थित कंगना के घर के बाहर पटाखों जैसी आवाज सुने जाने के बाद, बुलाई गई पुलिस

328
Twitter

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत के घर से पटाखों जैसी आवाज आने के बाद वहां पर पुलिस बुलाए जाने की खबर सामने आई है. जानकारी के मुताबिक कंगना रनौत के मनाली स्थित घर के बाहर पटाखों जैसी आवाज सुने जाने के बाद पुलिस बुलाई गई है. बता दें कि लॉकडाउन लगने के वक्त से ही कंगना रनौत मनाली स्थित अपने घर में रह रही हैं.

बीते दिनों जब उनसे सुशांत सिंह रापजूत मामले में बयान दर्ज कराने के लिए मुंबई आने को कहा गया था तो उन्होंने ये कहते हुए असमर्थता जताई थी कि वह लॉकडाउन लगने के वक्त से अपने घर पर हैं और कोरोना काल में उनके लिए ऐसा कर पाना संभव नहीं होगा. उन्होंने पुलिस को वीडियो कॉल जैसे किसी प्लेटफॉर्म पर इंटेरोगेशन करने का विकल्प दिया था.

मनाली में एन्जॉय कर रही कंगना

सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने वाली कंगना रनौत का इंस्टाग्राम अकाउंट उनके मनाली वाले घर के आसपास की तस्वीरों से अटा पड़ा है. बीते दिनों कंगना ने एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वह वादियों में पिकनिक मनाती नजर आ रही थीं. उन्होंने वीडियो को शेयर करते हुए बताया कि लॉकडाउन की वजह से सैलानी नहीं आ रहे हैं और घाटी काफी बेहतर हो गई है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here