पार्थ समथान ने दिया ‘कसौटी’ छोड़ने का नोटिस ,10 या 11 सितंबर तक ही शूटिंग कर सकते है

354

टीवी की दुनिया से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। एकता कपूर के सीरियल ‘कसौटी जिंदगी की 2’ के लीड रोल पार्थ समथान और एरिका फर्नांडिस जल्द ही शो छोड़ने वाले हैं।

सूत्रों की मानें तो पार्थ समथान ने शो छोड़ने का नोटिस दे दिया है। वो 10 या 11 सितंबर तक ही शूटिंग करेंगे। वहीं, एरिका फर्नांडिस भी अच्छे प्रोजेक्ट्स के लिए सीरियल छोड़ने का प्लान बना रही हैं।

पार्थ समथान के शो छोड़ने की कई वजह सामने आई हैं। पार्थ अपने दूसरे बड़े प्रोजेक्ट्स पर ध्यान देना चाहते हैं। दूसरी वजह ये है कि इस शो की कहानी पहले पार्थ और एरिका के इर्द गिर्द बुनी गई थी, लेकिन करण पटेल की मिस्टर बजाज के रूप में एंट्री होने के बाद पार्थ को ऐसा लगता है कि अब कहानी प्रेरणा और मिस्टर बजाज को लेकर दिखाई जा रही है। उन्हें साइडलाइन कर दिया गया है।

कसौटी जिंदगी की 2 में कुछ सालों का लीप दिखाया गया था। ऐसे में अब इस कहानी में अनुराग और प्रेरणा की बेटी स्नेहा का भी रोल अहम हो गया है। पार्थ 10 साल की बच्ची के पिता का रोल नहीं निभाना चाहते हैं। पार्थ के सीरियल छोड़ने का एक कारण सैलरी भी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here