पटना में CRPF में निकली है नौकरियां, 10वीं पास है तो कर सकते है अप्लाई

589
KGMU Recruitment 2023

Patna : अगर आप सिर्फ दसवीं पास है और सरकारी नौकरी की तलाश में है तो ये खबर आपको खुश कर देंगी। सीआरपीएफ में आपको सेवा करे का मौका मिल रहा है। जी हां अपने सही सुना , सीआरपीएफ के लिए कांस्टेबल पदों के लिए हज़ार भारतीय निकली है। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने तकनीकी और ट्रेड्समैन के रिक्त पदों के भारतीय निकली है। जिसमे पुरुष के 9105 और महिलाओ के लिए 107 पदों पे भर्ती निकली गयी है। इन पदों के लिए आवेदन 27 मार्च से लेकर 25 अप्रैल तक आवेदन स्वीकार किये जायेंगे।

इन पदों के भर्ती का प्रोसेस कंप्यूटर आधरित टेस्ट , पीएसटी , पीईटी दस्तावेजों की जांच, चिकित्सा परीक्षण शामिल होंगे. इन पड़ाव के पार होने बाद ही उमीदवारो का सिलेक्शन पूरी तरीके से कन्फर्म मना जायेगा।

बिहार में कितने पद है

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने तकनीकी और ट्रेड्समैन के रिक्त पदों के भारतीय निकली है। जिसमे पुरुष के 9105 और महिलाओ के लिए 107 पदों पे भर्ती निकली गयी है। निचे दिए हुए टेबल में आप देख सकते है की किस पोस्ट के लिए कितनी भर्तिया है।

पुरुषपद
चालक177 पद
मोटर मैकेनिक वाहन27 पद
बढ़ई12 पद
दर्जी16 पद
ब्रास बैंड14 पद
पाइप बैंड4 पद
रसोइया209 पद
वाटर कैरियर69 पद
सफाई कर्मचारी24 पद
नाई35 पद
धोबी35 पद
Total 726 पद
महिलाओंपद
बिगुलर3
ब्रास बैंड9

सैलरी कितनी होगी

इन पदों के लिए आवेदन सिर्फ ऑनलाइन माध्यम के द्वारा स्वीकार किया जायेगा। इसके लिए आवेदन करता इनकी ऑफिसियल साइट www.crpf.gov.in से आवेदन कर सकते है और अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है। आपको बता दे की सैलरी में 3 ग्रेड का वेतन मान्य है जो की 21700 से लेकर 69 हजार 100 रुपए के बीच होगी। इन पदों के लिए संभावित तारीख 1 जुलाई से 13 जुलाई के बीच हो सकती है।

परीक्षा के दौरान अभ्यर्थी को एग्जाम सेंटर पे प्रवेश पत्र की दो रंगीन फोटो कॉपी ले जानी होगी। एक प्रवेश पत्र आपका सेंटर पर जमा हो जाएगी।

Important Link For Apply

Official Website www.crpf.gov.in
Start Date 27 March 2023
Last Date To Apply 25 April 2023
Follow On Instagram Click Here