ध्वनि से भी तेज़ है ये Boom सुपरसोनिक जेट, जानिए इसकी खासियत

188

Boom Supersonic ऐसा सुपरसोनिक concorde plane ला रही जिससे फ्लाइट के आधे से कम समय में डेस्टिनेशन पर पहुंचा जा सकता है। मतलब फ्लाइट से कहीं जाने पर अगर 4 घंटे का समय लगता है तो इससे 2 घंटे में पहुंचा जा सकता है। इसका नाम Boom Overture supersonic Airliner दिया गया है। इसे बूम टेक्नोलॉजी विकसित कर रही है।

इसकी रफ्तार 2300 किलोमीटर प्रति घंटे है। इसमें 55 यात्रियों के बैठने की क्षमता है। इससे लंदन से न्यूयार्क की दूरी साढ़े तीन घंटे में पूरी की जा सकती है।

इसके डेवलपर के मुताबिक, यह टेस्ट में सेफ्टी फीचर्स को लेकर पूरी तरह खरा उतरा है। बूम टेक्नोलॉजी का प्लान है कि वो बूम ओवरचर को 2025 तक उड़ान भरने के लिए तैयार करेगी। बूम की फैक्ट्री हर साल 100 एयरक्राफ्ट असेम्बल्ड करेगी।