गोवा के राज्यपाल सत्यपाल मलिक बने मेघालय के राज्यपाल, महाराष्ट्र के साथ गोवा का प्रभार संभालेंगे कोश्यारी

387

गोवा के राज्यपाल सत्यपाल मलिक को मेघालय का राज्यपाल नियुक्त किया गया है, जबकि महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को गोवा का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। दोनों राज्यपालों की नियुक्ति उस दिन से अमल में आएगी जिस दिन वो अपना कार्यभार संभालेंगे।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 25 अक्टूबर को सत्यपाल मलिक का जम्मू-कश्मीर से ट्रांसफर कर गोवा का राज्यपाल नियुक्त किया था। उनकी जगह पर पूर्व आईएएस अधिकारी गिरीश चंद्र मुर्मू को जम्मू कश्मीर का उपराज्यपाल नियुक्त किया गया था। जम्मू-कश्मीर में उनके रहते हुए ही अनुच्छेद 370 को हटाया गया, जिसमें उनकी अहम भूमिका रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here