केरल के कोकिझोड में विमान दुर्घटनाग्रस्त, सेलेब्स ने मांगी दुआएं

328

केरल के कोझिकोड एयरपोर्ट पर शुक्रवार रात एयर इंडिया का एक विमान रनवे से फिसल गया. इम्पैक्ट इतना ज्यादा था कि विमान दो टुकड़ों में टूट गया. इस विमान में 189 यात्री सवार थे और ये दुबई से आ रहा था. हादसे में पायलट की मौत हो गई है और कई यात्री घायल हुए हैं. बॉलीवुड सेलेब्स सोशल मीडिया पर इस हादसे पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे हैं.

एक्टर अक्षय कुमार ने अपने ट्वीट में लिखा, “दुखद खबर, एयर इंडिया एक्सप्रेस प्लाइट में सवार सभी यात्रियों और स्टाफ की सलामती की दुआ कर रहा हूं. मेरी संवेदनाएं उन सभी के लिए जिन्होंने अपने प्रियजनों को इस दुर्घटना में खो दिया.” अक्षय के इस ट्वीट में उनके तमाम फैन्स ने भी दुर्घटना में मारे गए और जख्मी हुए लोगों के लिए संवेदनाएं व्यक्त की हैं.

सेलेब्स ने मांगी दुआएं

“यात्रियों और सवार क्रू की सेहत और सलामती की दुआ कर रही हूं. दिल से मेरी उन सभी को संवेदनाएं जिन्होंने अपने परिवार या दोस्तों को इस दुर्घटना में खो दिया.” इसी तरह अन्य तमाम सेलेब्रिटीज ने इस दुर्घटना में जख्मी हुए और मारे गए लोगों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here