हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में 24 साल के युवक की हत्या का मामला सामने आया है. युवक की लाश खून से लथपथ मिली है. सड़क पर युवक का शव मिला है. पुलिस मौके पर पहुंची है और घटना स्थल का जायजा लिया है.
जानकारी के अनुसार, कांगड़ा जिले में इंदौरा का यह मामला है. इन्दौरा थाना के अंतर्गत आते गांव नस्वाल में एक युवक के हत्या गई है. भप्पू गांव के युवक हरीश(24) पुत्र सुरेंद्र सिंह गांव भप्पू तहसील इन्दौरा का रहने वाला था.
बताया जा रहा है कि युवक बीती रात से लापता था. परिजनों ने उसकी तलाश की लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला. सुबह चार बजे तड़के उसकी जानकारी मिली तो खून से लथपथ लाश सड़क पर मिली. मृतक के भाई ने नस्वाल गांव के लड़कों पर हत्या का आरोप लगाया है.भाई ने कहा कि युवकों के साथ ही वह गया था. रात को उसने हरीश की तलाश की थी, लेकिन उसका पता नहीं चला.
मृतक की एक बहन और एक भाई है. वह घर में सबसे छोटा था. मृतक के भाई ने बताया कि सुबह 4 बजे उन्हें पता चला कि उनका भाई हरीश नस्वाल में सड़क पर पड़ा है. उसे देखने नस्वाल पहुंचे तो खून से लथपथ हालात में हरीश पड़ा मिला. आनन-फानन में हरीश को इन्दौरा अस्पताल पहुंचाया गया, यहाँ उसे मृत घोषित कर दिया गया. फिलहाल, पुलिस ने केस दर्ज किया है और पड़ताल कर रही है. वहीं, गांव और आसपास के इलाकों में हत्या की इस वारदात से सनसनी फैल गई है.