अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती लगातार दूसरे दिन पूछताछ के लिए मुंबई के नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो कार्यालय पहुंच गई हैं। रिया के जवाबों के आधार पर यह तय होगा कि उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा या नहीं।
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) पूरी तरह से एक्शन में है। ड्रग्स मामले में शौविक चक्रवर्ती और सैमुअल मिरांडा को न्यायिक हिरासत में लेने के बाद अब रिया चक्रवर्ती पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है। इसी कड़ी में एनसीबी ने रविवार को रिया से पूछताछ की। अभिनेत्री ने कई अहम बातों को कबूल किया। आज एक बार फिर पूछताछ के लिए रिया ब्यूरो के दफ्तर पहुंची हैं। वहीं सीबीआई भी मामले की जांच में जुटी हुई है।
एनसीबी ने सुशांत सिंह मामले में ड्रग्स की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया है।जैद विलात्रा, सैमुअल मिरांडा और शौविक चक्रवर्ती को मेडिकल टेस्ट के लिए ले जाया गया है। इसके बाद तीनों को रिया के सामने बिठाकर पूछताछ की जाएगी।