आज से शुरू होगी अहमदाबाद-दिल्ली वाया जयपुर सप्ताह में दो बार चलेगी सुपरफास्ट क्लोन ट्रेन

235
INDIAN RAILWAY

अनलॉक में आहिस्ता आहिस्ता रेलवे पैसेंजर ट्रेनों की संख्या बढ़ती जा रही है. इसी कड़ी में उत्तर पश्चिम रेलवे आज से अहमदाबाद- दिल्ली के बीच सप्ताह में दो बार सुपरफास्ट क्लोन रेल सेवा शुरू करने जा रही है. ये ट्रेन आबूरोड-अजमेर और जयपुर होते हुए चलेगी. इसमें यात्रियों को न्यूनतम किराए में राजधानी और सुपरफास्ट जैसी सुविधा मिल सकेगी. ये ट्रेन सर्विस शुरू होने के बाद यात्रियों को काफी राहत मिलने की संभावना है.

दिल्ली-अहमदाबाद क्लोन पैसेंजर एक्सप्रेस नंबर 09416 गुरुवार यानी 24 सितंबर से प्रत्येक गुरुवार और सोमवार दिल्ली से दोपहर 2 बजकर 20 मिनट पर रवाना होगी और अगले दिन सुबह 4 बजकर 35 मिनट पर अहमदाबाद पहुंचेगी. उत्तर पश्चिम रेलवे के तहत चलने वाली ये क्लोन ट्रेन आबूरोड, अजमेर और जयपुर से होकर गुजरेगी. ये इन सब स्टेशन पर यात्रियों को लेगी और ड्रॉप भी करेगी.