अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने भारत समेत 5 विदेश मंत्रियों से की कोरोना महामारी पे चर्चा

280

अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने कोरोना महामारी के विरुद्ध सामूहिक संघर्ष को लेकर ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, भारत, इस्राइल और दक्षिण कोरिया के विदेश मंत्रियों से बातचीत की। अमेरिकी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मॉर्गन ओर्टागस ने यह जानकारी देते हुए बताया कि वार्ता में सभी के बीच महामारी से निपटने में करीबी समन्वय जारी रखने के महत्व पर वार्ता हुई।

ओर्टागस ने कहा कि पोम्पियो ने अर्थव्यवस्थाओं को फिर से खोलने और दुष्प्रचार के खिलाफ अभियान में करीबी सहयोग देने की महत्ता पर जोर दिया। साथ ही भविष्य में महामारियों को फैलने से रोकने के लिए समन्वित प्रयासों की जरूरत भी बताई। जयशंकर और पोम्पियो महामारी के दौरान एक-दूसरे के साथ नियमित संपर्क में रहे हैं। भारत और अमेरिका के बीच कई मुद्दों पर द्विपक्षीय सहयोग बढ़ा है।
साथ ही ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, इस्राइल, जापान तथा दक्षिण कोरिया जैसे अपने अहम सहयोगियों एवं साझेदारों के साथ भी सहयोग बढ़ा है। वे कोविड-19 के लिए टीका विकसित करने के मुद्दे पर भी समन्वय कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here