अगस्त महीना ऑटो कंपनियों के लिए राहत भरा रहा कोरोनाकाल में पहली बार बढ़ी 14% कारों की बिक्री बेची 2.15 लाख गाड़ियां

212

अगस्त महीने में 14.16% बढ़ी है. यह बढ़कर 2,15,916 यूनिट्स हो गई, जो पिछले साल इसी महीने में 1,89,129 यूनिट्स थी. शुक्रवार को ऑटो उद्योग के संगठन सियाम यानी सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स की ओर से जारी आंकड़ों में इस बात का खुलासा हुआ है.

सियाम के आंकड़ों में बताया गया है कि अगस्त में 2-व्हीलर्स बिक्री 3 फीसदी बढ़कर 15.6 लाख यूनिट रही है. बीते महीने दोपहिया वाहनों की बिक्री 15,59,665 यूनिट रही. जबकि पिछले साल इसी महीने में यह 15,14,196 यूनिट थी.